लाखों रुपये का चुना लगाकर आयलाणी परिवार फरार

राजकोट गुजरात : एम बी जोब प्लेसमेन्ट चलानेवाले आरोपी महेन्द्र आयलाणी, सूरेश मेघराजमल आयलाणी और शिव भकत युवा संगठन पूष्पा उर्फे कविता आयलाणी यह परिवार ने मिलकर सैंकड़ों युवानो लोगों को गेरेंटी से थाईलैंड, जापान जैसी विदेशी कंपनियों में 3 साल के लिए जोब दिलाने वायदा देकर लाखों रूपीये की ठगाई की है साथ हीं चाईनीज लोन एप्लिकेशनो कै माध्यम से युवानो के नाम और डोक्युमेंट के आधार पर लाखों रूपीये की लोन कर युवानो से ठगाई कर आरोपी और पूरा आयलाणी परिवार कहीं महीनों से फरार हो गए हैं