कुचामन सिटी_विद्यासागरजी महाराज का कुचामन में भव्य मंगल प्रवेष

विद्यासागरजी महाराज का कुचामन में भव्य मंगल प्रवेष
आचार्य 108 श्री सन्मती सागर जी महाराज के परम प्रभावक षिश्य 108 मुनि श्री विद्यासागरजी, 108 मुनि श्री षान्ती सागरजी, 108 मुनि श्री प्रषान्त सांगरजी महाराज का कुचामन षहर में गाजे बाजे के साथ 1008 श्री भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर में भव्य मंगल प्रवेष हुआ।
मुनि श्री का महावीर मन्दिर से भव्य जुलूस के साथ डीडवाना रोड़, अम्बेडकर सर्किल, बस स्टेण्ड, नागौरी नषियाॅ, पलटन गेट, सदर बाजार होते हुए पुरानी धान मण्डी चिन्मय संत निवास, महावीर भवन पहुँचे।
जुलूस में महिलाएं केसरीया वस्त्र व पुरुश सफेद वस्त्र धारण कर जुलूस के षोभा बढ़ाते हुए जैन ध्वज, व भजन गाते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
महाराज श्री चिन्मय संत निवास में प्रवेष के पश्चात् धर्मसभा में दीप प्रज्जवलन करते हुए नागौर मन्दिर के अध्यक्ष सुमेर मल बज, मुनि संघ सेवा समिति के मंत्री कैलाषचन्द पाण्ड्या, अजमेरी मन्दिर जी से जयकुमार पहाड़िया, सुभाश रावंका, डीडवाना रोड़ मन्दिर से लालचन्द पहाड़िया, चिरंजीलाल पाटोदी, कमलकुमार पहाड़िया श्री जैन वीर मण्डल से सोभागमल गंगवाल, सुभाश पहाड़िया ने षुभारम्भ किया दीप प्रज्जवलन के पष्चात् मुनि श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के मुखारबिन्द से कुचामन समाज को प्रवचन हुआ।
महाराज श्री से पूर्व विधायक हरीषचन्द कुमावत, विजयसिंह चैधरी, मकराना जैन समाज के अध्यक्ष संदीप कुमार गोधा, डाॅ. प्रमोदकुमार जैन, प्रकाषचन्द जैन जयपुर से पदमचन्द बिलाला, बस्सी से ज्ञानचन्द जैन, किषनगढ़ से कैलाष चन्द जैन, निर्मल कुमारजी सेठी, झांसी से पधारे हुए श्रावकों ने महाराज श्री को श्रीफल भेट कर आर्षिवाद प्राप्त करने के पश्चात् विनोद कुमार झांझरी, अजितकुमार पहाड़िया, सुरेष कुमार जैन, भंवरलाल झांझरी, संतोशकुमार पहाड़िया विमल झांझरी, नरेष झांझरी, अषोक काला ने आगुंन्तको को माला व तिलक लगाकर स्वागत किया, मंच संचालन अषोक कुमार झांझरी ने किया।