भाजपा नेता का दुष्कर्म का मामला अदालत में जाने के बाद शहर में लगे पोस्टर पर अज्ञात लोगों ने उछाला कीचड़,देर शाम तक शहर से हटा पोस्टर 


प्रतापगढ़ ।अश्लील विडियो वायरल व अदालत में पुहंचे मामले के बाद भाजपा पर आरोप का पुलिंदा बढ़ाता ही जा रहा है । नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर में लगे पोस्टर पर भी अज्ञात लोगों ने कीचड़ उछाल दिया।माहोल बिगड़ता देख राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कल पूरे शहर से होर्डिंग उतरवाए गए ।स्वयंभू सभापति के दावेदार पति के अश्लील विडियो से शहर में भाजपा के प्रति जनता का आक्रोश भी देखने को मिल रहा है । सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में स्वयं का फोटू व सभापति दावेदार रामकन्या प्रहलाद गुर्जर के फोटू के साथ लगा हुवा दिखाई दे रहा है । शहर में लगे इस पोस्टर पर पहलाद गुर्जर के फोटू पर कीचड़ से सन्ना हुवा दिखाई दे रहा है