कुचामन सिटी_हर्षित की याद में युवाओं ने किया रक्तदान    शिविर मे 254 यूनिट रक्त संग्रहित

हर्षित की याद में युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर मे 254 यूनिट रक्त संग्रहित
हर्षित दाधीच की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस पर सार्थक फाउंडेशन जयपुर के तत्वावधान में रंग रंगीलो ग्रुप, दाधीच सेवा समिति, संगीत सदन, उज्ज्वला सेवा संस्थान, सरस्वती एजुकेशन एण्ड कल्चरल रिसर्च सोसाइटी के सौजन्य से मंगलवार को कुमावत भवन मे आयोजित रक्तदान शिविर में गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने 188 यूनिट एवं श्याम ब्लड बैंक कुचामन की टीम ने 66 यूनिट रक्त संग्रहित किया शिविर का शुभारंभ पंडित रामअवतार दाधीच ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल बक्ता, सचिव बनवारीलाल मोर, वेद्य श्यामसुन्दर गौड़, डॉ बी एल कुमावत, डॉ अविनाश दाधीच, लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट अध्यक्ष राम काबरा, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद शकील, लॉयन्स चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सुनीलकुमार माथुर ने शिविर का अवलोकन कर कहा हर्षित को हमेशा यादों में जिंदा रखने के लिये आपने जो पुनीत कार्य किया इससे निश्चित रूप से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों लोगों का जीवन बचेगा यही उनको शहरवासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सभी रक्तदाताओं को रक्तवीर सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया व्यवस्था में पवन दाधीच, अरुण जलधारी, गोपाल शर्मा, विजयकुमार मिश्रा, कमल जलधारी, आनंद व्यास, गौरव माथुर, दिलीप पारीक, प्रतीक बंसल, सुरेश बागड़ा, राजेश अग्रवाल, सुरेश चारण, दिनेश खोखरिया, नरेश दाधीच, राजकुमार गोड़, धीरज माथुर, प्रकाश शर्मा, रामअवतार गोयल, गौरव पाटनी, यश दाधीच, संदीप कौशिक आदि युवा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया