स्व सहायता समूह एव रसोईयों की परेशानीयो को लेकर सौपा ज्ञापन

पन्ना
मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन , की जगह बच्चों को सूखा राशन, गेहूं, चावल, दाल ,तेल आदि घर घर वितरण होना है सभी जिलों मे वितरण हो गया
परन्तु जिला पन्ना मे अभी समूहों को राशन, दाल आदि प्राप्त नही हुआ , साथ ही मध्यान्ह भोजन तैयार करनेवाले रसोइया को ,माह जुलाई से आज दिनाक तक वेतन प्राप्त नही हुआ जिससे उन्हें आजीविका चलाने मे बहुत. परेशानी हो रही हैं साथ ही , रेडी टू ईट,,,,महिला बाल विकास ,(साझा चूल्हा) समूहों को व्यय राशि ब खाद्यान्न भी 60,,,65 प्रतिशत के मान से भुगतान किया जा रहा है जवकि घर घर वितरण होने से ,सौ प्रतिशत के मान से भुगतान हो चाहिए ,,,,अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि
स्व सहायता समूहों एवं रसोइया माता बहिनो की समस्यो का समाधान करने की कृपा जिससे शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिल सके