क्राईम ब्रांच टीम की मदद से तखतपुर पुलिस ने आठ चोरियों का खुलासा किया

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर पुलिस ने आज 12 चोरियों का खुलासा करते हुए 8 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तखतपुर व्यापारी चलने पुलिस टीम का सम्मान किया

बिलासपुर जिले एवं थाना तखतपुर ईलाके में लगातार हो रही चोरियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान रतनलाल डांगी द्वारा जिले के उच्चाधिकारी एवं थानेदारों की बैठक लेकर अपराध में अंकुश लगाने के निर्देश दिया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के नेतृत्व एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गनिर्देशन में थाना तखतपुर के थाना प्रभारी पारस पटेल एवं सायबर सेल के उपनिरी मनोज नायक के नेतृत्व में अपराध अंकुश लगाने हेतु एवं लगातार हो रही चोरियों को पकडने के लिए त्वरित टीम गठीत कर थाना तखतपुर में अज्ञात आरोपियों की पतातलाश हेतु लगाया गया, उक्त टीम तखतपुर थाना के पूर्व में चालान हो चुके आरोपियों संदेहीयों को लगातार तलब कर पूछताछ पतातलाश करती रही इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बिलासपुर सरकंण्डा निवासी एक आदतन, नकबजन के द्वारा तखतपुर शराब भठ्ठी एवं किराना दुकान में चोरी करने की सूचना पर तुरंत गठीत टीम एवं थाना प्रभारी उक्त संदेही आरोपी को पतातलाश पर थाना सरकंण्डा के स्टाफ के साथ पतातलाश में जूट गई, इसी दौरान संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू जो शराब भठ्ठी एवं संकेत किराना दुकान में अपने साथियों के साथ चोरी करने की सूचना व चोरी में पाए हुए महंगी शराब का सेवन करने के लिए अपने दोस्तों को बांटने एवं औने पौने दाम में बिक्री करने की सूचना भी मिली तब गठीत टीम एवं सरकंण्डा थाना के स्टाफ के द्वारा घेरा बंदी कर अटल आवास निवासी धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू को पकडकर पूछताछ की पूछताछ में संदेही आरोपी हील हवाला करता रहा। किन्तु पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अंग्रेजी शराब दुकान तखतपुर में महंगी शराब व संकेत किराना दुकान तखतपुर में अपने साथी हरि साहू निवासी ग्राम छतौना थाना चकरभाठा व रवि गंधर्व निवासी सरकंण्डा के साथ मिलकर अपनी पैशिनों मोपेड में चोरी के शराब को लेकर बिलासपुर आना स्वीकार किया व संकेत किराना चोरी में पाए हुए गैस स्लेंण्डर एवं आचार के डिब्बे को अंगेजी शराब दुकान के पीछे खेत में फेंकना बताया आरोपी टिंकू वैष्णव का आदतन चोर होने पर जिले में हो रहे चोरियों के संबंध में पूछताछ किया जो टिकु वैष्णव अपने दोनो साथियों के साथ थाना सिविल लाईन के रिंग रोड 2 पर नर्मदा नगर चैक के पतंजली स्टोर व श्याम ग्रेनाईट में दो स्थानों पर थाना मस्तुरी के किराना दुकान में चोरी करना, थाना तोरवा के देवरीखुर्द सफेद खदान के एक सूने मकान में चोरी किए जिसमें सोने चांदी के जेवरात मिलना बताए व एक विवों मोबाईल भी होना बताए जिसे अरपा नदी में तोडकर फेंक देना बताया इसी तरह थाना चकरभाठा के एक किराना दुकान में चोरी करना बताए। इसी तरह थाना तखतपुर में अपराध दर्ज बेलपान स्कुल में हुए 14 नग पंखे केबल तार एवं अन्य स्कुली सामान चोरी हो जाने के पतातलाश करने पर तखतपुर टिकरीपारा निवासी अमित ठाकुर जो पूर्व में एनडीपीएस की कार्यवाही में परिरूद्व हो चुका के द्वारा अपने साथियों के साथ चोरी करने की खबर पर उक्त संदेही को पतातलाश कर टिकरीपारा तखतपुर में पकडकर थाना लाकर टीम द्वारा पूछताछ की गई जो पूछताछ में आरोपी अमित ठाकुर अपने साथी पिताम्बर रजक के साथ दो माह पूर्व बेलपान के नर्मदा पब्लिक स्कुल से 14 नग पंखे व कुछ केबल तार को चोरी करना बताया अमित ठाकुर के कब्जे से कुछ पंखे एवं केबल तार जप्त किया गया इसी तरह चुलघट निवासी रामखिलावन धुरी के द्वारा अपने साथी टीकाराम यादव के साथ 08-10 पूर्व सरदार बर्फ फैक्टरी बरेला पुल के पास दो नग मोटर पम्प व एक नग गैस रिफलिंग मशीन को चोरी कर अपनी मोटरसायकल पल्सर में लेकर अपने घर के पैरावट में छिपाकर रखना बताए जाने पर आरोपी के निशानदेही में जाकर जप्त किया गया जबकी आरोपी टीकाराम एक नग रिफलिंग मशीन को अपने पास रखा हुआ है जो वर्तमान में फरार हैं, इसी तरह तखतपुर थाना के ग्राम जरौधा चैक के पास पान मशाला की दुकान पर हुए चोरी में लिप्त संदेहीयों की सूचना पर तखतपुर के आलोक पाण्डेय जो पूर्व में भी चोरी एवं अन्य मामलों में जेल जा चुका है को तलाश कर थाना लाया गया जिसे पूछताछ किया गया जिसमें आलोक पाण्डेय द्वारा पान मशाला दुकान में चोरी करना बताया व चोरी किए सामान में पान गुटखा सिगरेट को कुछ को उपयोग करना व औने पौन दाम पर बेच देना बताया आरोपी के कबूलनामा पर गिरप्तार किया गया।
इसी तरह थाना कोटा के चैकी बेलगहना में 02 मो.सा. चोर के कब्जे से 03 मो.सा.जप्त किया गया जो जिसे अलग अलग इलाके में चोरी करना बताये है जिसे अपराध एवं इस्तगासा 41-4,379 भादवि में जप्त किया गया है ।
नाम आरोपी -
1.टिकु उर्फ धीरेन्द्र वैष्णव पिता फूलदास उम्र 20 वर्ष साकिन राजकिशोर नगर सरकंडा,
2. हरि साहू पिता रामचंद साहू उम्र 22 वर्ष साकिन स्कूल पारा छतौना थाना चकरभाठा,
3. रवि गंधर्व पिता रम्मन लाल गंधर्व उम्र 20 वर्ष साकिन राजकिशोर नगर सरकंडा,
4. रामखिलावन धुरी पिता जगत राम धुरी उम्र 34 वर्ष साकिन चुलघट रोड तखतपुर थाना तखतपुर,
5. अमित ठाकुर पिता ललित राम उम्र 24 वर्ष साकिन टिकरी पारा तखतपुर,
6. आलोक पाण्डेय पिता रामकिशोर पाण्डेय उम्र 27 वर्ष साकिन सुभाष नगर तखतपुर
7. सुधराम पिता चैतराम गंधर्व उम्र 48 वर्ष साकिन कोंचरा चैकी बेलगहना थाना कोटा
8. रवि श्रीवास पिता छन्नुलाल उम्र 21 वर्ष साकिन कोंचरा चैकी बेलगहना थाना कोटा,अपराध अनुसंधान में लगी टीम थाना प्रभारी तखतपुर श्री पारस पटेल सायबर सेल के उप निरी. मनोज नायक, प्रआर. अशोक कश्यप, आर.बलबीर सिंह,दीपक यादव,दीपक उपाध्याय, मनोज साहू थाना तखतपुर के आरक्षक आकाश निषाद, देवेन्द्र साहू,रवि श्रीवास, शरद साहू, मिथलेश सोनवानी, विजेन्द्र कोल थाना सरकंडा से सउनि हेमन्त आदित्य, आर.तरूण केशरवानी,प्रमोद सिंह,प्रेम सूर्यवंशी, एवं बेलगहना चैकी प्रभारी दिनेश चंद्रा,प्रआर रामशंकर पैकरा, आरक्षक विरेन्द्र गंधर्व,सत्येन्द्र राजपुत एवं थाना तखतपुर पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
व्यापारी संघ ने सम्मान किया

नगर में लगातार हो रही चोरिंयो का खुलासा होने पर महासंघ के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि तखतपुर ने पुलिस ने चोरी खुलासा किया है और आशा है कि जो और चोरिंया बच्ची है उसका भी खुलाशा शीघ्र कर नगर को भैयमुक्त बनाएं वह नगर के व्यवसायी टेकचंद कारड़ा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया