मिस्टर, मिस एंड मिसिस यूनिवर्स 2019 ग्रैंड फिनाले शो आयोजित हुआ  

मंज़ कुमार ने हाल ही में एक प्रोफेशनल रैंप वॉक कराया जिसमें मॉडल आयंग, सुनीता, रेणु, सपना और अंकिता ने हिस्सा लिया प्रोफेशनल मॉडल की सुंदरता के लिए मेकअप शालिनी गुप्ता ने किया रैंप वॉक पर मॉडल ने खूबसूरत एथनिक गाउन ड्रेसेस पहनी और विनय ठाकुर व संजीत सिद्धू ने ड्रेस को डिज़ाइनर करा पूरे फैशन प्रोग्राम में सभी ने मॉडल और डिज़ाइनर की बहोत तारीफ व इस प्रोग्राम की तैयारी होने के बाद स्टेज पर स्पेशल रैंप वॉक ब्यूटीफुल ड्रेसेस के साथ किए शो आर्गेनाइजर नीलम द्वारा मिस्टर, मिस एंड मिसिस यूनिवर्स 2019 ग्रैंड फिनाले शो आयोजित हुआ