Moradabad::भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान एंव सचिव ने की सरकारी आवासों में बंदरवांट, सरकारी धन का दुरूपयोग

तीस हजार रूपये दो, ओर सरकारी आवास लो

जी हां ये कथन हम नहीं कह रहे हैं, ये कथन भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान एंव सचिव के हैं जो वायरल वीडियो में लाभार्थी स्वयं कहता नजर आ रहा है।

यह वीडियो
उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद विकासखण्ड भगतपुर टाण्डा के ग्राम सरदार नगर की है जहां ग्राम प्रधान एंव सचिव की धांधली का धन्धा चर्म सीमा पर है।

आपके बता दें कि विगत कुछ माह पहले ग्राम प्रधान एंव सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के लिए आई धनराशि में बन्दरवांट कर लाभार्थियों से ठगी की है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लाभार्थी लक्ष्मण पुत्र नेतराम एंव उसके परिजन कह रहे हैं कि प्रधान एंव सचिव ने तीस हजार रूपये लेकर आवास दिया है।

आपको अवगत कराते चलें कि प्रधान एंव सचिव ने तीस हजार रूपये लेकर आलीशान मकानों में रहने वाले अपात्रों को पात्र दर्शाकर आवास दिला दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिए सरकार द्वारा एक लाख बीस हज़ार की धनराशि दी जाती है, जिससे कि लाभार्थी अपना मकान बना सके।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना उन पात्रों को दी जाती है जिनके पास न तो मकान हों ओर न ही सिंचाई की भूमि, लेकिन ग्राम प्रधान एंव सचिव ने ऐसे लोगों को आवास दिए हैं जो कि आलीशान मकानों में रहते हैं।

ग्राम प्रधान एंव सचिव ने सरकार धन का दुरूपयोग किया है। अब देखना यह है कि क्या उच्चाधिकारी इन भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान एंव सचिव पर कार्यवाही होती है या नहीं।।

फारूक अहमद की रिपोर्ट