विधानसभा अमृतपुर के विधायक ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर पुठरी मंदिर पर ग्रामीणों को खिचड़ी भोज कराया

अमृतपुर विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों को खिचड़ी भोज कराया।
दिनाँक 14 जनबरी ।विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर पुठरी मंदिर पर एवम ग्राम लुखरेआई में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों को खिचड़ी भोज कराया।एवम सभी को शुभकामनाएं दी। एवम सरकार की नीतियों को ग्रामीणों को बताया।ठाकुर योगेंद्र सिंह एवम विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ खिचड़ी भोज की ब्यबस्था सम्हाली एवम सुभाष राजपूत ने विधायक जी को पगड़ी एवम मुकुट पहनाकर सम्मानित किया एवम मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत महामंन्त्री सोनू राजपूत उपाध्यक्ष अरुण दीक्षित सहित पदाधिकारियों को साल एवम पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया इसके पश्चात माननीय विधायक जी ने ग्राम सिरोली में भाजपा कार्यकर्ता सनोज पाल के घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी की एवम सिरोली में ही भाजपा नेता विकास शाक्य जी के आवास पर माननीय विधायक जी ने कार्यकर्ताओं से भेंट की एवम उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया।
विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत महामंन्त्री सोनू राजपूत भूपेंद्र चौहान उपाध्यक्ष अरूण दीक्षित नीलेश शाक्य अमित पाल अभिमन्यु दुबे राजीब राजपूत पंकज राजपूत दीपक राजपुत प्रतीक यादव विकास शाक्य अजय कुमार पाल विकास बाबू समाजसेवी ठाकुर रन सिंह पन्नालाल वर्मा सतीस राजपूत शिसुपाल राजपूत विक्रम शाक्य विक्रम राजपूत रोहित यादव नदौरा भूरे राजपूत अनूप तिबारी अखिलेश भारद्वाज विनीत भारद्वाज सुभाष वर्मा bk गंगवार अतुल दीक्षित रामलड़ैते करन सिंह आशीष शाक्य प्रवीण पाल बीटू पाल अरबिंद पाल अवनीश पाल चंदन सिंह सदानंद शर्मा शिबम शर्मा कोटेदार अरविंद सिंह मानसिंह शाक्य पवन राजपूत आदि बीजेपी कार्यकर्ता माननीय विधायक जी के साथ रहे।