युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन

*(प्रत्येक कार्य की तीन अवस्था होती है उपहास ,विरोध,स्वीकृति :- स्वामी विवेकानंदजी)*

मन्दसौर/पिपलीया मंडी। शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत्र स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर वेबिनार का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी प्रो सचिन कारपेंटर के द्वारा बताया गया कि उक्त वेबिनार का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन व शिक्षा के क्षेत्र में विचारों से अवगत कराना था ।

वेबिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के श्रीवास्तव के द्वारा एक कविता के माध्यम से स्वामी जी के विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया और बताया किप्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। विश्व भर में सर्वाधिक प्रसिद्ध दार्शनिकों में से एक स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाये जाने की घोषणा यह कहते हुए की गयी थीइसके बाद वर्ष 1985 से हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर मनाया जाता है।वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि श्री इद्रजीत भट्ट ने भी अपने विचार रखे एवम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बताया किस्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

प्रो दयानंद पाटीदार ने बताया किविवेकानंद हर बच्चे में आशा की किरण देखते थे जो कि राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने युवाओं के सामर्थ्य के सही इस्तेमाल पर अत्यधिक बल देते थे। प्रो संजय पंवार के द्वारा बताया कि शांति के साथ स्वामी विवेकानंद जी सम्पूर्ण विश्व के युवाओं को प्रभावित किया और युवाओ को प्रेरित किया कि वे अपना कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और जो भी वो पाना चाहते हैं उसके लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करें। स्वामी विवेकानंद जी ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के महत्व को लेकर कहते थे कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा एक मूल साधन है।


अंत मे सभी वक्ताओं और सभी आमंत्रित गणमान्य का आभार महाविद्यालय के रासेयो प्रभारी प्रो सचिन कारपेंटर ने माना।

वेबिनार में महाविद्यालय के प्रो डी सी बोरीवाल ,प्रो अनिल पाटीदार, प्रो आर एस कटारा ,प्रो चन्द्रकला चौहान ,प्रो ममता चौहान,प्रो अनिता शर्मा, प्रो अरुण नरगावे ,प्रो अमित नीम आदि उपस्थित थे ।