बड़ी खबर बलिया जनपद से बलिया के इस डॉक्टर पर विधायक क्यों हुए नाराज।

यूपी के बलिया सदर सीट से भाजपा विधायक मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने पशुपालकों की शिकायत पर क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी अंग्रेस यादव को जमकर लताड़ा।

पशु चिकित्सक पर पशुपालकों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप मंत्री शुनकर हुए खफा।

पशु पालकों के आरोप से नाराज मंत्री ने भरी चौपाल में डॉक्टर की जमकर की खिंचाई।

नाराज मंत्री ने डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर भिजवाया हल्दी थाने।

थाने पर डॉक्टर से हो रही है पूछताछ।

रिपोर्टर आनंद दुबे।