*प्रदेश सरकार के विरुद्ध में भाजपाईयों ने किया धरना प्रदर्शन।. चक्का जाम कर जताया विरोध , राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।


भैयाथान :- भाजपा मंडल भैयाथान के द्वारा ब्लाक मुख्यालय में प्रदेश के कांग्रेस सरकार के विरुद्ध में एक दिवशीय धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को धान खरीदी में हो रही परेशानी व खरीदी में भारी अनिमितताओं के बारे मे बताया गया है । भाजपा मंडल के द्वारा किसानों को सही समय मे टोकन न मिलने ,खरीदी केंद्र में बारदाना की कमी , तय मात्रा से ज्यादा धान ख़रीदी करना, किसानों के रकबा में कटौती को तत्काल सुधार करने ,पिछले वर्ष की राशि को तत्काल भुकतान करने सहीत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के प्रभारी अनूप सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी सरकार है , यह सरकार अपनी झोली भरने में लगी हुई है किसानों के परेशानियों से इस सरकार का कोई लेना देना नही है धान खरीदी केंद्रों में किसान धान नही बेच पा रहें हैं उन्हें सही समय मे टोकन नही मिल पा रहा है , न ही उन्हें बारदाना मिल रहा है जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं जिनका सुध तक लेने वाला कोई नही है सरकार की कथनी व करनी में काफी फर्क है चुनाव से पूर्व कांग्रेसियों के द्वारा घोषणा पत्र में कई लोक लुभावन वादे किए थे लेकिन उन वादों को पूरा करने में इस सरकार के पशीने छूट रहे हैं । इस कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, सत्यनारायण सिंह, शीतल गुप्ता, हुबलाल सिंह ,प्रकाश दुबे ने भी संबोधित किया । इस द्वारान राजुप्रताप सिंह, कृष्ण दत्त तिवारी, सीताराम कुशवाहा, अजय अग्रवाल, महामंत्री सुनील साहू, लालचंद शर्मा, शांतनु गोयल, रामदेव कुशवाहा, ज्ञानचंद गुप्ता, महबुल्ला रज़ा, साधुराम पैकरा, रामबाई देवांगन, युवा मोर्चा से महामंत्री राकेश पाठक , अमन सिंह, विराठ प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, शिव पांडेय, संदीप दुबे, निर्मल पैकरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।