एससी वर्ग का 16 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने व रीट में 36 प्रतिशत चयनित अंक एवम विभिन्न मांगों को लेकर उदयपुर संभाग मुख्यालय पर धरना व ज्ञापन दिया

:उदयपुर संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

डूंगरपुर। एससी वर्ग का 16 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने व रीट में चयनित अंक 36 प्रतिशत करने एवं विभिन्न मांगों को लेकर अनुसूचित जाति विकास परिषद उदयपुर संभाग के बैनर तले बुधवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर जनजाति आयुक्त कार्यालय उदयपुर के बाहर धरना दिया गया।
जिसमें एससी वर्ग का 16 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने व रिट पात्रता परीक्षा में एससी वर्ग को चयनित अंक 36 प्रतिशत पर चयन करने एवम महामहिम राष्ट्रपति की अधिसूचना 19 मई 2018 के तहत अनुसूचित क्षेत्र राजस्थान के अध्यादेश के आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू कराने आदि बिंदुओं को लेकर उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा,प्रतापगढ़,चित्तौड़गढ़, सिरोही,राजसमंद, पाली आदि जिलों के प्रतिनिधि उदयपुर जनजाति सभागीय कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन कर हमारी मांगे पूरी करो,दलित एकता जिंदाबाद,16 प्रतिशत आरक्षण बहाल करो,रीट भर्ती में 36 प्रतिशत लागू करो आदि नारो के साथ प्रदर्शन किया।इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हमीर मेघवाल, महासचिव मोहनलाल यादव,समाजसेवी सुखदेव यादव,गौरव यादव,शैलेन्द्र खटीक,नाथूलाल यादव,लक्ष्मण यादव,डालचंद कानपुर,ओमप्रकाश, सुरेंद्र,ओकर,राजेंद्र मेघवाल,मगनलाल मेघवाल,रामलाल यादव,रतनलाल यादव,रमेश यादव,भेरूलाल,भवरलाल, अमृतलाल यादव,मांगीलाल मेघवाल,भगवान मेघवाल, रामलाल मेघवाल आदि मौजूद थे।