ब्लॉक सचिव संघ वाड्रफनगर जनपद सीईओ एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 26 नवंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे

बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर के सभी ग्राम पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष के द्वारा आज पूर्व में प्रांतीय बैठक दिनांक 14 दिसंबर 2020 को निर्णय अनुसार लंबित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करने की स्थिति में ब्लॉक इकाई की समस्त पंचायत सचिव 26 दिसंबर 2020 से जनपद मुख्यालय में काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं पंचायत सचिव के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसे शिक्षा कर्मियों को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है कि वह पंचायत सचिव ही साथी करण से वंचित है पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायक गण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को भेजा जा चुका है पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए सम्मानित विधायकों के अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए 2 वर्ष परीक्षा अवधि समाप्त कर पश्चात तथा शासकीय करण करने का मांग किया गया अगर 2 दिनों के अंदर शासन द्वारा शासकीकरण नहीं करता है तो 26 दिसंबर 2020 से कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल ,अनिल कुमार गुप्ता,जगदेवराम मरकाम ,परसुराम,उमेश पटेल ,रामा साहु,अजित उपाध्याय,रविचरण,हरिहर, सुखदेव ,सन्तु राम,रामविलास रामाशंकर ,रायसिंह गुरूदयाल ,पवनदेव पटेल, त्रिलोकी पटेल,रामाशंकर,रायसिंह,बालमुकूदं गीरी, विद्ययाधर यादव ,धीरेन्द्र यादव 75 संचीव रैली मे शामील रहे