Moradabad 32 साल से टाटा बिरला के कब्जे से अपनी भुमि मुक्त कराने को गरजे किसान

3 साल का वादा कर नेपा फैक्टरी बनाने का वादा, 32 साल बाद भी वादे अधूरे

उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद थानाभगतपुरक्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज थाना ठाकुरद्वारा के गांव बथुआखेेेेेड़ा,मानपुर दत्तराम और गझेड़ा इन चारों गांव के ग्रामीण किसान ने भारी संख्या में ब्रहस्पतिवारनेपा पेपर मिल के खाली पड़ी भूमि में एकत्रित होकर धरना प्ररदर्श कर रहे हैं। औरबड़ी संख्यामें धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रैक्टर के पीछे कृषि यंत्रबांधकर लाए हैं इनका उद्देश्य है कि आज यह जमीन को जो देंगे चाहे कुछ भी हो जाए यह बड़ी खबर आ रही है मुरादाबाद जनपद के कोतवाली ठाकुरद्वारा के गांव मानपुर दत्त राम बसवा खेड़ा खेड़ा से और भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुरअलीगंज इन चारों गांव के किसान बड़ी संख्या में अपने बच्चों के और संसाधनों के साथ यहां मौजूद हैं बैठे हैं और यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इनके साथ भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद है इनकी यही मांग है कि हमारी जमीन वापस की जाए मामला यह है कि अब से 32 साल पहले यानी 1989 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यह किसानों से भूमि खरीदी थी भूमि खरीदते हुए यह वादा करा था कि हम यहां पेपर मिल का बहुत बड़ा प्लांट लगाने जिसमें प्रत्येक किसान के पढ़े-लिखे बच्चे को एक बच्चे को रोजगार देंगे। लेकिन आज 32 साल बीत जाने के बाद भी यहां ना तो प्लांट लगा है ना ही किसी परिवार के सदस्य को नौकरी मिली है बल्कि इतना हुआ है कि यहां क्षेत्र के जितने भी आसपास के किसान थे तब भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं इन लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम इस भूमि पर हल चलाएंगे।इस बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने और हम इस पर अपनी फसल उगायेेंगेक्योंकि यह भूमि हमारी है