कुरूद पचरीपारा वार्ड 11 मे घनी बस्ती मे एयरटेल टावर लगाने के विरोध मे नगर पंचायत विपक्ष सहित वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों ने नगर पंचायत एवं तहसील कार्यालय का घेराव किया !

दिलीप जादवानी कुरुद:-बग़ैर परिषद-PIC बैठक के अनुमोदन से ही अध्यक्ष/सी॰एम॰ओ॰ ने एयरटेल टावर के लिए अनुमति दे दिया !

आज कुरूद नगर पंचायत के तानाशाही रवैये के चलते पचरीपारा वार्ड वासियों के साथ विपक्ष के सभी पार्षदगण, वार्ड पार्षद, विधायक/सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षदों के उपस्थिति में कुरुद नगरपंचायत के नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर के नेेतृत्व में सी॰एम॰ओ॰नगरपंचायत एवं कुरुद एस॰डी॰एम॰ के प्रतिनिधि तहसीलदार महोदय को अवगत कराया गया कि बग़ैर परिषद बैठक एवं पी.आई.सी. बैठक के अनुमोदन से ही निर्माण काम कराये जा रहा है, किस तरह से नगर पंचायत में निजीहित पहुँचाने के चक्कर में बहुत ही सकरी एवं घनी बस्ती में एयरटेल टावर लगाने की अनुमति दे दिया गया है !

वार्ड वासियों एवं जनप्रतिनियों के विरोध के बाद तत्काल पटवारी को मौक़े स्थल में भेजकर पंचनामा करके काम रोकने का आश्वासन पश्चात ही घेराव समाप्त किया गया !

इस अवसर पर वार्ड पार्षद/ सभापति चुम्मन दीवान, विपक्ष के पार्षदगण राघुवेन्द्र सोनी, तुमेश्वरी ध्रुव, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु, पूर्व पार्षदगण रमेशवर ध्रुव, सरिता ओझा, मिथलेश बैस, युवा मोर्चा अध्य़क्ष अनुराग चन्द्राकर, आई टी सेल संयोजक कमलेश चन्द्राकर, वार्डवासीगण हिरेश सिन्हा, टीकम कटारिया, सुसील चन्द्राकर, मधु ओझा, मोहन ओझा, भक्खु सेन, संगीता सेन सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्तागण, वार्ड वासीगण सम्मिलित हुए !