जिला प्रशासन एक्शन मुड़ में, विवाह स्थल पहुच 30000 रुपये जुर्माना वसुला

आज दिनांक 25.11.2020 को एडीएम चितौडगढ मुकेश कुमार कलाल के नेतृत्व में एसडीएम श्याम सुंदर विश्नोई, सीओ अमित सिंह , नगर परिषद आयुक्त रिंकल व थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौडगढ की संयुक्त टीम द्वारा शहर के शादी समारोह स्थलो का निरीक्षण किया गया तो सिंचाई नगर संगम वाटिका मे कचरुमल पिता गंगाराम जी प्रजापत निवासी किरखेडा द्वारा अपने पोत्र रमेश पिता राजेश प्रजापत के शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगो को इकट्ठा करने व पूर्व सुचना नही देने पर 30,000/-रुपये का जुर्माना वसुल किया गया।