कुचामन सिटी_जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार बाबूलाल कुमावत का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

कुचामन सिटी।

भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नम्बर 28 से जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार बाबुलाल कुमावत ने आज त्रिसिंगिया ,हणमानपुरा,
पदमपुरा, लिचाणा आदि गांवो मे सम्पर्क कर भाजपा के पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशीयो को साथ लेकर भाजपा के पक्ष के मतदान के लिए निवेदन किया गया ।
बाबूलाल कुुमावत का जगह जगह साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस जनसम्पर्क के दोरान मनोहर सिंह रुपपुरा, बन्नाराम चौधरी हणमानपुरा,जगदम्बसिंह लिचाणा, पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ,गोपालसिंह सत्यनारायण कुमावत, बाबु मारवाङा, खेताराम नोखवाल, छोटुराम पलाङा आदि कार्यकर्ता व समर्थक मोजुद रहे।