गाजीपुर में जिला कचहरी सिविल बार के सभागार के नवीनीकरण का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने किया


गाजीपुर:-उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर सिंह के द्वारा जनपद गाजीपुर में जिला कचहरी सिविल बार के सभागार के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया। तथा बार में तमाम अधिवक्ताओं के द्वारा हरिशंकर सिंह का माला पहनाकर व अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने गाजीपुर के अधिवक्ताओं को सी ओ पी व आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। इस कार्यक्रम में मंच पर सिविल बार के अध्यक्ष राम प्रताप, सलमान बसर, राम सूरत यादव, लियाकत अली, फारुख अब्दुल्ला, अभताब आलम उपस्थित रहे।