ऑनलाइन लोन एप्प्स के मकड़जाल में फंसती युवा पीढ़ी ?

रायपुर/छत्तीसगढ़:-सावधान अगर आप भी ऑनलाइन लोन एप्प से लोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हैं,यह लोन एप्लिकेशन विभिन्न प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है।

गूगल की वेबसाइट में लोन एप्प सर्च करने पर ऐसी सैकड़ो एप्प मिल जाएगी जो मिनटों में हजारों से लाखों रुपये लोन उपलब्ध करवाने के दावे करती हैं।

इन एप्प को जैसे ही आप अपने मोबाइल पर इंस्ट्राल करते हैं यह आपके मोबाइल के कांटेक्ट और अन्य डाटा को हैक कर लेते हैं साथ मे यह लोन एप्प लोन उपलब्ध करवाने के लिए आपसे आधार कार्ड, पेन कार्ड अन्य सारी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते है और आपको 1 से 4 हजार रुपये लोन उपलब्ध करवाते हैं।

यह लोन 7 दिन से 15 दिनों का होता हैं,अब शुरू होता हैं लूट का सिलसिला इन लोन प्लेटफार्म में ब्याज 30%से 60% दर शामिल होता हैं,अच्छी खासी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि से शुरू में ही काट लिया जाता है,जो प्रति हजार के पीछे 3 सौ से 5 सौ रुपये होता हैं।

अब अगर किसी वजह से आप एक दो दिन पैसे पटाने में लेट हो गए तो शुरू होता हैं इनका आतंक अच्छा खासा पेनाल्टी वसूली और इनके द्वारा शुरू में ही पूरा डाटा चोरी कर लिया गया है जिसका यह कम्पनियां गलत फायदा उठाते हुवे परिचितों,रिस्तेदारों को फोन कर गाली गलौज देने से भी नही चूकते चाहे वह महिला हो बुजुर्ग हो या अन्य कोई इनका सिर्फ एक ही नियम होता हैं पैसा वसूली,इनमे से अधिकतर कम्पनिया न ही NBFCS में पंजीकृत होती हैं न ही इनका GST नम्बर होता हैं, यह कम्पनियां न ही R.B.I के बनाये नियमो का पालन करती हैं।

लॉक डाउन के समय तो इन कम्पनियों ने आतंक मचा रखा था जिस वजह से मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करते हुवे कई लोगो द्वारा आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया गया है।

जिसकी लगातार शिकायतों को देखते हुए R.B.I ने इनके लिए बनाए नियमो की समीक्षा करते हुवे नई गाइडलाइन जारी करते हुवे सख्त लहजे से इन कम्पनियों को फटकार लगाई एवं डाटा चोरी,एवं परिचितों और रिश्तेदारों को फोन करने पर नाराजगी जताई,इसके बाद भी इन कम्पनियों द्वारा लोगो को प्रताड़ित करना नही छोड़ा गया है ।

अतः सावधान हो जाइए इन लोन एप्स के मकड़जाल से कही यह लोन एप्लिकेशन आपके मोबाइल का पूरा डाटा चोरी कर आपको भी मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर मजबूर न कर दे।