छत्तीसगढ़ प्राइवेट परिवहन कर्मचारियों का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, आम आदमी पार्टी का मिला साथ,

छत्तीसगढ़ प्राइवेट परिवहन कर्मचारियों का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, आम आदमी पार्टी का मिला साथ,

रायपुर:-कोरोना की वजह से लॉक डाउन के दौरान बसों का भी संचालन ठप्प था,जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ प्राइवेट परिवहन कर्मचारी संघ का आरोप है कि उनको लॉक डाउन के दौरान का वेतन नही मिला है जिसे लेकर राजधानी के बूढा तालाब पर छत्तीसगढ़ प्राइवेट परिवहन संघ के कर्मचारियों ने सरकार के प्रति मोर्चा खोल दिया है, कर्मचारी संघ ने बस संचालकों के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि बस संचालक संघ ने लॉक डाउन के समय का वेतन नही दिया है जिसके लिए कर्मचारियों से जबरदस्ती कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया है, कर्मचारी संघ ने बस संचालक संघ पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा किउनकी मांग है कि उनका वेतन ऑन लाइन सीधे उनके खाते में आये उनको महगाई भत्ता मिले ,उन सब कर्मचारियों का बीमा हो जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना हो जाए तो कर्मचारी को कुछ लाभ मिल सके,सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए जिसे लेकर बूढा तालाब पर कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जिसके समर्थन में आम आदमी पार्टीभी उनके समर्थन में उतर गई है।
इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका मिश्रा ने बताया कि मेरी पार्टी का छत्तीसगढ़ प्राइवेट कर्मचारी परिवहन संघ की मांग जायज है,कर्मचारियों का पूरा हक बनता है,लॉक डाउन के समय का उनका पूरा भुगतान हो,सभी कर्मचारियों का बीमा होना भी जरूरी है जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रहे,प्रियंका मिश्रा ने कहा सरकार इन कर्मचारियों की मांग को नही मानेगी तो लड़ाई सड़क पर आ जायेगी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से परिवहन कर्मचारियों के साथ है उनके साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नही करेगी, बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्राइवेट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, मो, इलियास राजेश शर्मा, प्रहलाद जांगले केदार कुशवाहा सहित सैकड़ों की तादात में कर्मचारी उपस्थित रहे वहीँ आम आदमी पार्टी की तरफ से रायपुर जिला महिला विंग की अध्यक्ष बहन कलावती मार्को प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका मिश्रा प्रतिभा जिला मीडिया प्रभारी अजीम खान भी मौजूद रहे है ।