गृह भाड़ा भत्ता पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर ब्याख्याता संघ ने संचालक से मुलाकात किया

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

नए वेतनमान के आधार मकान किराया भत्ता का आदेश नहीं हो जाता तब तक पूर्व वेतनमान के आधार पर काल्पनिक वेतन वृद्धि की गणना उपरांत परिगणित मूल वेतन के आधार पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता निर्धारण करने तथा पदोन्नति व समयमान वेतनमान की मांग को लेकर छत्तीसगढ व्याख्याता संघ ने लोक शिक्षण संचालक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा संचालक जितेंद्र शुक्ला ने परीक्षण कर कारवाई करने की बात कही
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल इंद्रावती भवन में लोक शिक्षण संचालक से मुलाकात कर ब्याख्याता संघ की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को वन विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों की अपेक्षा कम गृह भाड़ा भत्ता मिल रहा है जिसके कारण शिक्षा विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को दो से तीन हजार रुपय का आर्थिक नुकसान हो रहा है इस विसंगति के बारे में छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने संचालक का ध्यान आकृष्ट कराया संचालक ने परीक्षण उपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रदेश की 15 से अधिक विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है लेकिन शिक्षा विभाग में पिछले 6 वर्षों से पदोन्नति नहीं होने से ब्याख्याता बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं जिससे उनमें भारी निराशा है इसलिए पदोन्नति की प्रक्रिया तत्काल पूरी करें पदोन्नति बनाए गए 2019 के नियम के अनुसार की जावे संचालक ने भी कहा की पदोन्नति बनाए गए नियम के तहत ही होगी सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पुनर्नियुक्ति के संबंध दीपावली के बाद निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया सीधी भर्ती के ब्याख्याताओ को तृतीय समयमान वेतनमान में 15600-39100ग्रेड पे7600 लेबल14 की मांग की संचालक ने सहायक शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान में 15600-39100 लेबल12 के तहत वित्तीय लाभ देने पर पड़ने वाले ब्यय भार की जानकारी मंगाए जाने की बात कही प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा सचिव सुरेश अवस्थी के के शर्मा शामिल थे