जनपद कुशीनगर के थाना खड्डा अंतर्गत नगर पंचायत में चल रहा है देह व्यापार पुलिस पर्दाफाश करने में अब तक रही नाकाम 

जनपद कुशीनगर के थाना खड्डा अंतर्गत नगर पंचायत में चल रहा है देह व्यापार पुलिस पर्दाफाश करने में अब तक रही नाकाम

कशीनगर जनपद उत्तर प्रदेश आदर्श नगर पंचायत खड्डा से सटे बिहार की दूरी पश्चिम चंपारण मात्र लगभग 30 किलोमीटर नेपाल की दूरी लगभग 30 से 32 किलोमीटर से सटे उत्तर प्रदेश नगर पंचायत खड्डा में देह व्यापार का अवैध रूप से चालू है लेकिन पुलिस प्रशासन लगाम लगाने में बहुत सारी दूरियां हैं जबकि सूत्रों द्वारा यह बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश कुशीनगर जनपद खड्डा आदर्श नगर पंचायत में नेपाल बिहार बंगाल से लड़कियों को बुलाकर मनचले लड़कों के साथ अच्छे खासे पैसों के साथ सेटिंग की जाती है बाद में उनको ब्लैकमेल कर धन की उगाही की जाती है अभी हाल ही में एक मामला प्रकाश में आया है जलकर रोड पर एक गद्दे वाली दुकान की जो रजाई गद्दे का काम करता है �सूत्र द्वारा यह बताया जाता है कि वह व्यक्ति कांग्रेस का नेता है लेकिन कुछ धन उगाही के चक्कर में पुलिस मामले को दबा देना चाहती है जबकि यह मामला पूरे नगर पंचायत खड्डा में चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर क्यों यह महिलाएं बिहार नेपाल लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराती हैं और अच्छी खासी कमाई करती अब यह देखना है कि पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करती है मामले से संबंधित वीडियो फुटेज उपलब्ध है लेकिन इसको वायरल नहीं किया जा सकता क्योंकि महिलाओं की या लड़कियों के सम्मान पर ठेस पहुंचेगा।