डीजीपी के आदेश के बाद भी,गौरव ग्राम पंचायत कुरुद-सिलयारी में खुलेआम अवैध शराब बिक्री*

डीजीपी के आदेश के बाद भी,गौरव ग्राम पंचायत कुरुद-सिलयारी में खुलेआम अवैध शराब बिक्री*

जनपद पंचायत धरसिवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में खुलेआम अवैध शराब का गोरख धंधा फल फुल रहा है रेलवे स्टेशन मोहल्ला बजार चौक नगर के अधिकतर मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री चल रहा है कुछ महिने पहले ही ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने ग्रामसभा बैठक में अवैध शराब को रोकने के लिए अवैध शराब बेचने वालों पर कानुनी कार्रवाई वा ग्रामसभा में 5100 रुपए अर्थदंड ग्राम वासियों के समर्थन पर पारित किया था इसके बावजूद नगर में खुलेआम अवैध शराब बिक्री चल रहा ग्राम सभा अध्यक्ष अशोक साहू ने बताया कि तिन महिने पहले हमने ग्राम वासियों के सहयोग से अवैध शराब पर प्रतिबंध लगा दिए हैं सिलयारी चौकी प्रभारी को सिलयारी सरपंच ग्राम सभा अध्यक्ष वा ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा था जिसपर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है हमने सिलयारी चौकी प्रभारी को तिन बार ज्ञापन दिए हैं धरसिवा टिआई रायपुर एसपी साहब को भी अवैध शराब के विषय में अवगत कराए है सिलयारी में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी अवैध कारोबार फल-फूल रहा है जिससे साफ पता चलता है कि अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस वालों का संरक्षण प्राप्त है अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीण अब रायपुर एसपी के समक्ष ज्ञापन देने जाएगे