शोक संतप्त परिवार को लोरमी विधायक ने दी श्रद्धांजलि

राजुठाकुर तखतपुर

कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर वापस लौटे पूर्व विधानसभा उपाध्यछ एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह तख़तपुर नगर पहुंचे तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यछ घनश्याम शिवहरे के पिता बृजराज शरण शिवहरे एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुरा के निधन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हे सांत्वना दिये भूपेंद्र हुरा के निधन को अपने लिये निजी छति बताया वही बृजराज शरण शिवहरे के निधन पर कहा कि मै बचपन मे जब तख़तपुर में पढ़ता था तो उनसे बहुत चीजे सीखता रहा हु उनका स्नेह हमेशा हम पर रहा वे उन दिनों को याद कर भावुुुक हो गे इस अवसर पर नगर के अधिवक्ता अशोक ठाकुर भी उपस्थित रहे