3 दिन बिजली का पूरी तरह से शट डाउन रहेगा देकिये कब कब

तीन दिन जिले की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर गिड मे काम के चलते 31 अक्टूबर, 2 व चार नवंबर को शट डाउन लिया जाएगा। डीएम अखिलेश सिंह ने बिजली आपूर्ति उत्तराखंड से करने का प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है।
दिल्ली रोड स्थित पॉवर ग्रिड में ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते तीन दिनों तक जिले की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सोमवार को डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि पावर ग्रिड के शट डाउन के अनुमोदन के बाद जिले के सभी 220 केवी केंद्रो की आपूर्ति बाधित रहेगी। 220 केवी उपकेन्द्र सहारनपुर, सरसावा, बेहट तथा 132 केवी उपकेन्द्र गागलहेड़ी, छुटमलपुर, अम्बाला रोड़ प्रथम व द्वितीय, कोटा एवं नकुड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक व 2 नवम्बर को सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ ही 4 नवम्बर को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक पूरी तरह से बाधित रहेंगी।
0-उत्तराखंड से बिजली को किए जा रहे प्रयास
तीन दिन तक जिले में बाधित रहने वाली बिजली आपूर्ति को लेकर उत्तराखंड से बिजली लेने के प्रयास किए जा रहे है। डीएम अखिलेश सिंह ने उत्तराखंड से बिजली आपूर्ति को लेकर प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा है। वही अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।