कोंच-भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी माँ को विदाई,मांगा सुख और शांति का वरदान नम आंखों से भक्तों ने माँ आदि शक्ति को दी विदाई

,


रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी
कोंच जालौन- शारदीय नवरात्र के नों दिनों के अनुष्ठान के बाद जब माता के विदाई की वेला आई तो माँ से दूर होने का गम कमोवेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखे स्पष्ट बता रही थी इस दौरान भक्तों ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख समृद्धि और निरोग रहने की कामना कर रही थी 11दिनों तक माँ की भक्ति में डूबे भक्तों ने मंगवार को नगर भर में विराजी माँ दुर्गा को विदाई दी चन्दकुआ चौराहे की उठाई गई इसके बाद माता की प्रतिमा लाने का सिलसिला शुरू हुआ भक्त झूमते नाचते प्रतिमा लेकर नगर भृमण करते हुये धनुताल पर पहुँचते रहे माँ का आशीर्वाद लेने के बाद नगर वासियों ने ढोल नगाड़े की थाप के साथ माता को विदा किया भक्तों ने सुख शांति का वरदान मांगने के साथ माँ से अगले साल फिर से दर्शन देने की आस लिये माँ दुर्गा के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया चन्दकुआ माँ शेरावाली के नेतृत्व में नई बस्ती गायत्री माता,सराफा माँ काली माता गांधी नगर माँ सिंहवाहिनी सहित सभी प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली गई गांधी नगर पंचमुखी के पास विराजमान सिंहवाहिनी की मूर्ति के साथ पंडा बने दीपक तिवारी,अंजनी दुबे अंशु शर्मा,ऋतुराज प्रजापति,बाबू कुशवाहा राकेश तिवारी नन्द कुमार तिवारी सोनू तिवारी,रजत दीक्षित बंटी, दीपक कज्जु बलु कुशवाहा संकल्प द्विवेदी गोलू दुबे,नमन तिवारी दीपक उदैनिया आदि भक्त चल रहे थे वही चन्दकुआ पर विराजमान शेरावाली मैया की प्रतिमा के साथ पंडा सजंय राठौर,सुलभ कुशवाहा अमित राठौर,पंडित विष्णु कांत शास्त्री,अमन अग्रवाल गोलू झा टिंकू झा रामकुमार,राहुल सराफ चिराग कान्हा,सजंय सोनी सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन