अर्धनग्न अवस्था में नाबालिग लड़की का बाजरा के खेत में मिला शव*

*अर्धनग्न अवस्था में नाबालिग लड़की का बाजरा के खेत में मिला शव*
रिपोर्ट सुशील कुमार
औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौहरी गढ़िया के मजरा पुर्वा झाबर में नाबालिग ग्यारह बर्ष की बच्ची का अर्धनग्नावस्था में मिला शव। सात बर्ष पहले ही मर चुका था नाबालिग का पिता।सात लड़कियों में सबसे छोटी थी अनुपमा। चार बजे शाम को बकरीं चराने गई थी नाबालिग। सूर्यास्त के बाद जब बकरीं घर पहुंच गईं और अनुपमा घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने नाबालिग को ढूंढना शुरू कर दिया। काफी देर खेतों में ढूंढने के बाद बाजरे के खेत में मृत अवस्था में अर्धनग्नावस्था में अनुपमा का शव पड़ा मिला। खबर लगते गांव तथा आसपास के हजारों लोग इकट्ठे हो गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पोस्ट मार्टम के लिए पुलिस द्वारा मृतक का शव लेजाने पर गांव वालों व पड़ोसी गांवों के लोगों ने न्याय दिलाने की मांग करते हुए शव को अभी तक नहीं ले जाने दिया है। जबकि पुलिस कप्तान औरैया सुनीति ने पूर्ण रूप से न्याय दिलाने की बात कही।