पिपलिया मंडी में बना 31 फिट के रावण के पुतले का दहन हुआ।

पिपलिया मंडी। (.पवन माली.).
पिपलिया मंडी मैं प्रतिअनुसार इस वर्ष भी रावण दहन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
पिपलिया मंडी मैं बना 31 फिट का रावण के पुतले का दहन हुआ।
पिपलिया मंडी के शासकीय बालक उमावि परिसर मैं दशहरे मैदान पर रविवार शाम 7 बजे 31 फिट के रावण के पुतले का दहन हुआ कुछ ही सेकेंड मैं पुतला जलकर धराशाही हो गया, इससे पूर्व अग्रवाल मोहल्ला स्थित नरसिंग मन्दिर से श्री राम की सवारी निकली, जो मुख्य मार्ग से होते हुए रावण दहन स्थल पहुची, फिर वहा पूजा अर्चना के बाद रावण के पुतले का दहन किया। रावण दहन से पूर्व आतिशबाजी भी नही हुई , इस साल कोरोना महामारी के चलते रावण दहन के कार्यक्रम के लिए पिपलिया नगर परिषद ने उचित व्यवस्था का इंतजाम किया और मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ सेनेटाइजर के साथ आने व जाने वाले नगरवासियों को सेनेटाइजर व थर्मल स्केनर के साथ रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मैदान परिसर में लोगो के खड़े रहने के लिए गोल घेरे भी बनाये गए।
नगर के सभी नगरवासियों ने व्यवस्था के अनुरूप ही कार्य को सफलता के साथ सम्पन्न किया।

अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। ... रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है।

*पिपलिया मंडी से सवांददाता पवन माली 8516089769 की रिपोर्ट*