भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी

रायबरेली- योगी सरकार भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कहती हैं पर ऐसा दिख नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है जब अपनी ही सरकार में बीजेपी नेता सुरक्षित नहीं है।ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद का प्रकाश में आया है जहाँ बीजेपी नेता नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी मिल रही है।भाजपा नेता के अनुसार उन्हें भू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से एक ठेकेदार द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही है,जिसकी सूचना सीओ सिटी को पत्र के माध्यम से भाजपा नेता ने दे दी है।जिसमें विनय सिंह उर्फ विन्ने सिंह जय भारत मेडिकल स्टोर निकट अस्पताल चौराहा पर आरोप लगाया है कि विनय सिंह उनके मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले नितिन मिश्रा से खुली धमकी देकर कहा कि हाथी पार्क स्थित चल रहे अवैध निर्माण को रुकवा कर संतोष पांडेय ने जो किया है वह ठीक नहीं किया है,उनसे जाकर कह देना उन्हें यह दुश्मनी बहुत महंगी पड़ेगी। यही नहीं बीजेपी नेता संतोष पांडेय ने पत्र में यह भी दर्शाया है कि इसके पूर्व भी ब्लैक कलर की गाड़ी उनके दुकान के सामने आकर खड़ी हुई थी और उस गाड़ी से चार लोग उतरकर दुकान की तरफ इशारा कर रहे थे जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से की थी। फिलहाल इस धमकी के बाद बीजेपी नेता संतोष पांडेय ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग उठाई है।बताते चलें कि इसके पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय लॉकडाउन व कोरोना महामारी के दौरान सैनिटाइजर की बिक्री में हुए घोटाले को लेकर एक संस्था और कुछ जिम्मेदारों के खिलाफ जिला अधिकारी परिसर में धरने पर बैठ चुके हैं और जिसके बाद शहर के किदवई हाथी पार्क में हो रहे अवैध कब्जे को लेकर आवाज बुलंद किया था। कार्यवाही न होने के चलते बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ चुके हैं। इस दौरान धरना समाप्त कराते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद से निर्माण बंद चल रहा है। वही इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है बीजेपी नेता संतोष पांडेय द्वारा लिखित शिकायत पत्र दिया गया है। शहर कोतवाल को निर्देशित किया गया है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।