चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं थम रहा सरकारी धन को लूटने का काम जाने कहा लूटा जा रहा है सरकारी धन

मामला जनपद चित्रकूट के विकास खंड मऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत ताड़ी का है गाँव में यमुना नदी के मुहाने पर 50 मीटर गहरे नाले पर ग्राम पंचायत ताड़ी द्वारा मानरेगा का कार्य प्रारम्भ किया गया है उक्त स्थान पूरी तरह से बाढ़ क्षेत्र का है इस स्थान की गहराई 50 मीटर है इस स्थान पर वर्तमान मे कीचड़ है और इस कीचड़ को साफ नहीं किया जा सकता है यंहा पर असीमित कीचड़ है और ना हीं किसी व्यक्ति का इस स्थान से कोई लेना देना है इस स्थान पर पर्याप्त मात्रा मे पानी और कीचड़ व्याप्त रहता है और कोई न इसे मेदबंदी कह सकते हैं और ना ही इसकी सफाई से किसी को कोई लाभ है यह यमुना नदी के मुहाने पर स्थित है यह कार्य केवल सरकारी धन को लूटने के उद्देश्य से किया जा रहा है इस कार्य का मानरेगा अधिकारी जल्द से जल्द निरीक्षण कर ले सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।