रायपुर:-बड़ी खबर-1986 बैच के आईएएस,अमिताभ जैन  होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यसचिव,जाने अमिताभ जैन के बारे में

रायपुर:-बड़ी खबर-1986 बैच के आईएएस,अमिताभ जैन
होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यसचिव, जाने अमिताभ जैन के बारे में

रायपुर:-1986 बैच के आईएएस अमिताभ जैन होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी।
आप को बतादें वर्तमान मुख्यसचिव आरपी मंडल नवम्बर में रिटायर्ड हो रहें हैं, राज्य सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल को 6 महीने सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था,लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा अभी तक कोई जबाब नहीं आया है,इसी कड़ी में ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र और राज्य में अलग अलग पार्टी की सरकार होने के नाते आरपी मंडल की सेवा विस्तार की उम्मीद कम ही नजर आ रही हैं। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नए मुख्य सचिव को लेकर अपना प्रयास तेज कर दिया है,
जानें अमिताभ जैन के बारे में।
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ मूल के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है, वर्तमान में मुख्य सचिव वित्त और जल संसाधन के पद पर काबिज हैं, अमिताभ जैन की खूबी है वो जिम्मेदारियों को बहुत ही लगन के साथ निर्वाह करतें हैं, साथ ही साथ उनका स्वभाव बहुत ही तारीफे काबिल है, इसलिए उनका कोई विरोधी नहीं है।इस लिए अमिताभ जैन की नियुक्ति छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव पद पर लगभग तय मानी जा रही है।