छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा

तखतपुर राजू ठाकुर
शराब पीकर गांव की गलियों में गाली गलौज कर रहे छोटे भाई को जब बड़े भाई ने गाली गलौज करने के लिए मना किया तो मारपीट की पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर 294, 323, 506 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी दुबे
कठमुडा म रोजी मजदूरी का काम करता है 22 अक्टुबर को काम पर बिलासपुर गया था वापस करीबन 7.00 बजे घर आया छोटा भाई बुद्धि प्रकाश ऊर्फ गुड्डा पाण्डेय शराब पीकर गांव वालो को जबरन गाली गलौच कर रहा था मेरे द्वारा समझाया गया तुम क्यो समझा रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे डंडा से सिर में बांये कान के उपर एवं बांये भुजा मे मारा और वहां से भग गया मारने से सिर के बांये कान के उपर एवं भूजा में मे मारा और वहां से भग गया मारने से सिर के बांये कान के उपर एवं भूजा में सूजन है घटना को पत्नि श्रीमति मंजू दुबे और टिबली ठाकुर ने बीच-बचाव कर छुड़वाया है पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर 294, 323, 506 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया