अष्टमी नवमी व्रत शनिवार को - आचार्य श्री शिवम जी महाराज

आचार्य श्री शिवम जी महाराज इंन्दप्रस्थ ने बताया कि यदातु पूर्व दिने एवापराहृत्याप्ता व्याप्ता परदिने च श्रवणयोगाभाव: तदापि पूर्वैव (धर्म सिंधु) ।। २३को सप्तमी तिथि12:८तक है अष्टमी नवमी व्रत 24 शनिवार को है महानवमी तिथि25 को प्रात: ११:१४ मिनट तक पूर्ण नवरात्रि ?व्रत अनुष्ठान से सम्बन्धित किया जाने वाला यज्ञ-हवन कन्या पूजन किया जा सकेगा विजय दशमी तिथि मुहूर्त उदयकालिक दशमी २६ को संयोग नहीं बन पा रहा है अपराह्न से पूर्वदिन ११/३३ बजे तक दशमी तिथि समाप्त हो रही है वहीं दूसरी तरफ २५ अक्टूबर रविवार को सबेरे ७/५ बजे तक श्रवण नक्षत्र है तथा दिन में ११/१४ बजे के बाद दशमी तिथि लग रही है शास्त्र में पूर्व दिन ही विजया दशमी को स्वीकार किया है इस प्रकार विजय दशमी पर्व २५ को मनाया जायेगा जय मां भवानी।।

शोभित पांडेय की रिपोर्ट