देवांगन पारा में करेंट लगने से गंभीर रूप से मजदूर घायल

राजू ठाकुर

तखतपुर
बुनकर सोसाइटी में काम कर रहे मजदूर को ईटा जोड़ाई करते समय करंट लग जाने से गंभीर अवस्था में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल साहू पिता आत्माराम साहू निवासी ठाकुरी कापा उम्र 20 वर्ष देवांगन पारा आदर्श बुनकर सोसाइटी में छत के ऊपर ईटा जोड़ाई का काम कर रहा था तभी पास से गई तरंग गति तार की चपेट में आ गया जिसे दूर फेंका गया उसे गंभीर अवस्था में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसे सिम्स रिफर किया गया है