कुरुद:- कुरुद...">


कुरुद:- कुरुद...">


कुरुद:- कुरुद...">

माँ चंडी की महिमा को दर्शाती एलबम "गढ़ कुरुद के चंडी दाई" जीत रही लोगो का दिल

माँ चंडी की महिमा को दर्शाती एलबम "गढ़ कुरुद के चंडी दाई" जीत रही लोगो का दिल


कुरुद:- कुरुद नगर और अंचल में इन दिनों नवरात्रि पर्व का हर्षोल्लास है।इस खास मौके पर क्षेत्र के युवाओं ने अपनी सांस्कृतिक कला एवं प्रतिभा की मनभावन प्रस्तुति को नए रिलीज एलबम के माध्यम से लोगो तक पहुँचाया है।कुरुद की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी के जसगीत से सुसज्जित एलबम गीत "गढ़ कुरुद के चंडी दाई" को यूट्यूब चैनल सुंदरानी भक्ति पर ऑडियो , वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया है , जिसे तेजी से देखा, सुना व सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के इन कलाकारों की खूब सराहना हो रही है।

इस एल्बम में प्रेरणास्रोत टेकराम सेन की प्रेरणा से मां चंडी की महिमा का बखान हुआ है। जिसे इस गीत में गीतकार ढालेंद्र सेन ने वर्णित किया है और अपने सुमधुर स्वर से गीत को मनभावन कर दिया है। संगीतकार राधे साहू ने गीत को अपने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है। एलबम में आर.के.एडिटस के संचालक राकेश बैस ने वीडियोग्रॉफी तथा देवराज साहू द्वारा एडिटिंग किया गया है।पोस्टर ग्राफिक्स डिजाइनर नगर के युवा युवराज सोनकर ने किया है। एलबम के निर्देशक तुकेश साहू ने बताया कि हमारे इस प्रयास को हजारों दर्शकों के बीच प्रदर्शित क्षेत्र के अनुभवी कलाकारों तथा अग्रजो के मार्गदर्शन और सहयोग से ही सम्भव हो पाया है।प्रयास की इस कड़ी को 2 दिनों में अब तक 11 हजार से ज्यादा दर्शकों का आशीर्वाद मिल चुका है, जिसका सिलसिला आगे भी जारी है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता व असफलता का श्रेय पूरी टीम को जाता है।एलबम हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग व प्रचार-प्रसार करने वाले चंडी मंदिर के पुजारी जितेंद्र नाथ योगी ,दुष्यंत पांडेय,खिलेंद्र चंद्राकर, शिव निर्मलकर, लिलेंद्र साहू, किशोर साहू, महावीर साहू, अंगद चन्द्राकर, महेंद्र सिन्हा, नीरज साहू, नेतु, दीपेंद्र, समीर, ट्रस्ट चंडी मंदिर कुरुद,समस्त कुरुदवासी तथा मित्रगण का पूरी टीम की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है।