गोपालनगर में फर्जी नाम पते व फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी से ट्रेक्टर खरीद कर अन्य लोगो को बेचने के मामले में 4 गिरफ्तार

फर्जी नाम पते व फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखधडी से ट्रेक्टर खरीद कर अन्य लोगो को बेचने के मामले में 04 अभियुक्तगणो को गिरफतार किया।

दिनांक 08.10.2020 को प्रार्थी शांन्तिलाल पिता मगनीराम जाति सुथार उम्र 42 वर्ष निवासी गोपाल नगर थाना कोतवाली चितौडगढ ने रिपोर्ट पेश की कि मुल्जिम राहुल नायक व कमलेश नायक, सुरेश मीणा द्वारा गलत नाम पते बताकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रार्थी के साथ धोखाधडी कर धोखे से ट्रेक्टर ले जाकर ट्रेक्टर को खुर्दबुर्द कर दिया है। वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 532/2020 धारा 406,420,467,468,471,120बी भादसं दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
दोराने अनुसंधान अभियुक्त राहुल नायक, कमलेश नायक, सुरेश मीणा की तलाश शुरू की गई। दोराने तलाश अभियुक्त राहुल पिता श्यामलाल नायक निवासी रघुनाथपुरा थाना शम्भपुरा व कमलेश पिता बालु जी नायक निवासी कल्याणपुरा, रतनसिंह पिता विजयसिंह राजपुत निवासी भिल्याखेडा नगरी थाना बस्सी को गिरफतार किया कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में अभियुक्त रतनसिंह व राहुल नायक,कमलेश एवं सुरेश मीणा द्वारा उक्त ट्रेक्टर को मनोहर गायरी निवासी रानीखेडा को बेचने से मुल्जिम रतनसिंह व राहुल नायक की निशादेही से एक ट्रेक्टर महेन्द्र युवा कम्पनी का मनोहर गायरी सांवरिया ट्रेक्वटर के यहां से बरामद किया गया। एवं इनके द्वारा ही ट्रेक्टर ट्राली, सिखड्रील मशीन, मुल्जिम अब्दुल हमीद पिता अमीर मोहम्मद निवासी काकरिया थाना कपासन को बेचने पर उक्त अभियुक्त को नामजद कर गिरफतार किया गया। एवं उसके कब्जे से ट्राली, सिडड्रील मशीन बरामद की गई। मुल्जिम रतनसिंह वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में है जिससे एक अन्य ट्रेक्टर पावर ट्रेक को बरामद करने हेतु अनुसंधान किया जा रहा है । प्रकरण में वांछित अभियुक्त सुरेश मीणा व मनोहर गाडरी की तलाश जारी है।