*किन्नरों की गली में ग्राम प्रधान करवा रहा इंण्टर लाकिंग ईटो की धांधली*

*किन्नरों की गली में ग्राम प्रधान करवा रहा इंण्टर लाकिंग ईटो की धांधली*

* सि टी अपडेट*
रिपोर्टर/ सुुुुशील कुमार राजपूत

*याकूबपुर/बिधूना*- तैहसील क्षेत्र बिधूना के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत याकूबपुर का ग्राम प्रधान महेश चन्द्र पोरवाल की मौजूदगी में सहाब सिंह चक्रवर्ती ने सडक़ निर्माण की नालियों की ईटो को अबैद रूप से अपने मकान में नीचे दबवा दी और किन्नरों के द्वारा पत्रकारों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पत्रकारों की टीम ने जब गली का जायजा लिया तो ग्राम प्रधान महेश चन्द्र पोरवाल इण्टर लाकिंग ईटो की धांधली में आरोपी नजर आ रहे है।साथ ही जब पत्रकारों ने मौके पर ग्राम प्रधान को फोन पर जनकारी दी तो उन्होने पत्रकारों से कहा सड़क निर्माण की नालियो का निर्माण करवा देगे लेकिन भाजपा सरकार के चलते बिधूना बिधान सभा क्षेत्र मे ग्राम प्रधान पद का चुनाव सर पर है लेकिन दो महीने के अंदर मे ही सभी ग्राम प्रधानो का बस्ता जमा हो जायगा सड़क निर्माण एंव नालियों का निर्माण कब होगा जब की याकूबपुर कस्बा के निवासियों का आरोप है की ग्राम प्रधान ने हमारी गली मे कोई काम नही करवाया है और गली निवासी अपने ही चंदा कर रूपये से दस हजार की गली में मिट्टी भराव का कार्य करवाया था और अपने ही हाथो ग्राम वासियों ने इण्टर लाकिंग ईटो का कार्य किया है जोकि फिर भी अधूरा पडा हुआँ है।
*आरोप कर्ता*
(1)शीला किन्नर (2)अनिल चक्रवर्ती(3)बादशाह(4)रवियुद्दीन(5)रामनरेश(6)साधना(7)अनीशा बेगम(8)नसरीन(9)मलखान सिंह(10)नाजमा बेगम(11)खुशी(12)बब्लू चक्रवर्ती(13)यासीन(14)तान्या(15)राजू इन सभी ग्राम पंचायत वासियों का आरोप है।की सड़क निर्माण एंव नालियों का निर्माण जिन ईटो से होना था वो ईटे सहाब सिंह चक्रवर्ती पिता लज्जाराम ने अपने मकान में जबरजस्ती से अबैध तरीके से लगवाली