संत बाबा जसकीरत सिंग साहिब जी का 42 वा जन्म दिन बिलासपुर में सादगी के साथ मनाया गया।

संवाददाता विजय डूसेजा बिलासपुर:- जरा भाटा सिंधी कॉलोनी रोड स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थरिया सिंग दरबार मैं कल्याण उल्हासनगर महाराष्ट्र के परम पूज्य संत बाबा जसकीरत सिंग साहिब जी का 42 वा जन्म उत्सव करोना महामारी को देखते हुए दरबार के सेवा दारियो भाइयों माताओं बहनों संगत जी के द्वारा सादगी के साथ सोशल डिस्पेंसरी का पालन करते हुए शासन के नियमों का ख्याल रखते हुए बाबा जी का जन्म उत्सव मनाया गया दरबार के सेवादारी डॉक्टर हेमंत कल्वानी �जी ने बताया कार्यक्रम के पहले दरबार साहिब में आरती एव अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई कोरोना महामारी जल्द से जल्द खत्म हो इसके लिए भी अरदास की गई तत्पश्चात बाबाजी के जन्मदिन की बधाई दी गई छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा केक काटा गया सभी संगत में वितरण किया गया रात रात्रि 8:00 से 9:00 सुखमणि पाठ साहिब का पाठ किया गया का संगत के द्वारा एवं दरबार में 22 मार्च 2020 से दोपहर एवं रात्रि की लंगर नगर सेवा जारी है जिला अध्यक्ष बिलासपुर महोदय के आदेश अनुसार दरबार में कोविड-19 के चलते निशुल्क काढा वितरण की भी सेवा चालू है कार्यक्रम समापन के बाद गुरु साहब प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में दरबार साहिब की सेवा दारी प्रमुख मूल चंद नरवानी डॉ हेमंत कलवानी श्री शाम्यू वाधवानी राजकुमार धनवानी विष्णु मल धनवानी भोजराज ना रवानी रमेश भगवानी मनोज सी रवानी विक्की नागवानी नरेश महेर चांदनी रामचंद्र डेमरा राजू धामेचा सुनील मूलचंदानी गंगाराम सुखीजा दिलीप जग मालानी मुरली मालघनी विजय दुसेजा जगदीश जगियासी बलराम रामानी एवं दरबार साहिब के समस्त सेवादारी भाइयों माताओं एवं बहनों का विशेष सहयोग रहा।