अवैध हथियारों (फायर आम्र्स) के सरगनाओं के विरूद्ध मंदसौर पुलिस के 02 थानों की बडी कार्यवाही

कार्य का विवरणः- आगामी विधानसभा उपचुनाव-2020 को दृश्टिगत रखते हुये जिला मन्दसौर में आदर्श आचार संहिता के चलते फायर आर्मस की धरपकड एंव रोकथाम के लिये श्री सिद्धार्थ चैधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा फायर आम्र्स रखने वालो एवं समस्त आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। श्री सिद्धार्थ चैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देषन में एवं डाॅ अमित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार, एस.डी.ओ.पी मंदसौर(ग्रामीण) के मार्गदर्शन में एवं उपनिरीक्षक श्री अमित कुषवाह, थाना प्रभारी दलौदा के कुषल नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा थाना दलौदा क्षेत्रांतर्गत 02 युवकों के कब्जे से 02 पिस्टल एवं 02 देषी कट्टे बरामद कर हिरासत मे लिया गया।
घटनाक्रम के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 13.10.2020 को थाना दलौदा पर स.उ.नि. ओ.पी. राठौर को अवैध हथियार के संबंध में मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल सूचना की तस्दीक कर एवं आवष्यक कार्यवाही हेतु स.उ.नि. ओ.पी. राठौर द्वारा मय फोर्स रवाना होकर महु नीमच हाईवे रोड भावगढ फंटा दलौदा पर नाकाबंदी करते हुए मुखबीर बताए अनुसार एक सुपर स्पलेण्डर मो.सा. बिना नंबर के चालक आजाद पिता अब्दुल मजीद मंसुरी उम्र 20 वर्ष निवासी नगरी थाना दलौदा को चेक करते आजाद के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 01 जिंदा राउण्ड बरामद किया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना दलोदा पर अपराध क्रमांकः- 267/20, धाराः-25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तारतम्य मे दिनांक 13.10.20 को ही एक अन्य घटना में प्र.आर. 301 रशीद पठान को मुखबीर सूचना मिली, जिस पर प्र.आर. 301 रशीद पठान द्वारा हमराह फोर्स के साथ सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड निरधारी फंटा दलौदा पर नाकाबंदी करते हुए मुखबीर सूचना के अनुरूप 01 हीरो होण्डा सीडी 100 डबल एस वाहन क्रमांक एम.पी. 14 एन 0924 के चालक मुस्तफा पिता हबीब खा मंसुरी उम्र 23 वर्ष निवासी सुरखेडा थाना सीतामउ को चेक करने के दौरान, मुस्तफा के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड मौके से बरामद किया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांकः-268/20 धाराः-25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 14.10.20 को भी थाना दलोदा क्षेत्रांतर्गत मुखबीर सूचना पर प्र.आर. 581 अजय चैहान को मुख्बीर सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए फोर्स के साथ धमनार धुंधड़का आम रोड राॅयल राजपूताना ढाबे के सामने गुलियाना पर नाकाबंदी करते हुए मुखबीर द्वारा बताए हूलिये अनुसार एक बजाज सिटी 100 नंबर एम.पी. 14 एम यु 0112 के चालक आसीफ पिता सलामुद्दीन मंसुरी उम्र 24 वर्ष नि. नगरी को चेक करते आसीफ के कब्जे से एक 12 देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना दलोदा पर अपराध क्रमांकः-269/20 ,धाराः- 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
इसी तारतम्य मे आज दिनांक 14.10.20 को थाना दलोदा क्षेत्रांन्तर्गत प्रआर 848 सीताराम शर्मा को एक और मुखबीर सूचना मिली जिस पर प्रआर 848 सीताराम शर्मा के द्वारा मय फोर्स सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु महु नीमच हाईवे रोड कचनारा बस स्टेण्ड पर नाकाबंदी करते हुए मुखबीर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक बिना नंबर की होण्डा षाईन मो.सा. चालक बादल पिता प्रहलाद बाछडा उम्र 20 वर्ष नि. उमाहेडा बाछडा डेरा को चेक करते बादल के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 01 जिंदा राउण्ड बरामद किया गया, उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना दलोदा पर अपराध क्रमांकः- 270/20 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एक अन्य घटना थाना षहर कोतवाली मंदसौर के क्षेत्रांतर्गत भी मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर किसी को देने के इंतजार में बैठे है सूचना की तस्दीक कर आवष्यक कार्यवाही हेतु मुखबिर द्वारा बताए हुलिया का व्यक्ति रेलवे स्टेशन मंदसौर के बाहर बैठे दिखे जिसने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसको फोर्स के द्वारा पकड़ा गया उसका नाम पता पूछते अपना नाम साजिद पिता अब्दुल वाहिद मेवाती उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर रतलाम, समीर पिता मोहम्मद यूसुफ खान 20 साल निवासी दानीपुरा रतलाम बताया। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेते उनके पास एक देशी पिस्टल आरोपी साजिद तथा एक जिंदा कारतूस आरोपी समीर से जब्त किया जिसके बारे में तस्दीक करते लाइसेंस के बारे में पूछते लाइसेंस न होना बताया जिससे उक्त व्यक्ति के पास हथियार अवैध होकर 25,27 आर्म्स एक्ट के अपराध क्रमांकः- 484/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तारषुदा आरोपी का नामः-
01 आजाद पिता अब्दुल मजीद मंसुरी उम्र 20 वर्ष निवासी नगरी थाना दलोदा
02.मुस्तफा पिता हबीब खा मंसुरी उम्र 23 वर्ष निवासी सुरखेडा थाना सीतामउ
03.आसीफ पिता सलामुद्दीन मंसुरी उम्र 24 वर्ष नि. नगरी
04.बादल पिता प्रहलाद बाछडा उम्र 20 वर्ष नि. उमाहेडा बाछडा डेरा
05.साजिद पिता अब्दुल वाहिद मेवाती उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर रतलाम
06.समीर पिता मोहम्मद यूसुफ खान 20 साल निवासी दानीपुरा रतलाम

जप्तशुदा मश्रुका:-
कुल 03 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, दो 12 बोर देशी कट्टे मय कुल 03 जिंदा राउण्ड
एक सुपर स्पलेण्डर मो.सा. बिना नंबर,
एक हिरो होण्डा सीडी 100 डबल एस नंबर एम.पी. 14 एन 0924
एक बजाज सिटी 100 नंबर एम.पी. 14 एम यु 0112
एक होण्डा साईन मो.सा. बिना नंबर
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में थाना दलौदा के उप-निरीक्षक श्री अमित कुषवाह, थाना प्रभारी दलौदा, सउनि ओ.पी. राठौेर, प्रआर 637 नरेन्द्र मकवाना, प्रआर 301 रशीद पठान, प्रआर 587 अजय चैहान, प्रआर 848 सीताराम शर्मा, आर. 30 नरेन्द्र सिंह, आर. 681 दिगपाल, आर. 19 जितेन्द्र टांक आर. 295 राकेश शर्मा, आर. 556 पप्पु सिंह डोडिया का सराहनीय योगदान रहा।
थाना षहर कोतवाली के निरीक्षक श्री गोपाल सुर्यवंषी, थाना प्रभारी कोतवाली एवं टीम उप निरीक्षक मनोज गर्ग का विशेष योगदान रहा ।