प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए ब्याख्यायता संघ शिक्षा मंत्री से मिला

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर

प्राचार्य पद पर पदोन्नति शैक्षणिक सत्र तक पुनः नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने आज स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात किया और निराकरण की मांग की शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को तत्काल पहल कराने का आश्वासन दिया छतीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सैकड़ों व्याख्याता और पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक प्राचार्य पद पर पदोन्नति का इंतजार पिछले 25 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पा रही है वर्तमान में शिक्षा विभाग के दो हजार आठ सौ तथा ट्राइबल के अट्ठारह सौ प्राचार्य के पद रिक्त है जिसमें पदोन्नति देने की मांग संघ ने किया है प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लगभग 7000 ऐसे व्याख्याता और प्रधान पाठक है जो 25 से 30 वर्ष से पदोन्नति की इंतजार में है परंतु उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पा रही है वही शैक्षणिक सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने पर भी व्याख्याता और प्राचार्य को संचालक लोक शिक्षण के द्वारा शैक्षणिक सत्र तक पुनर्नियुक्ति नहीं दी जा रही है जबकि शासन ने इस पर कोई रोक नहीं लगाया है इसके लिए संचालक को निर्देश देने की भी मांग की गई जो सहायक शिक्षक 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं उन्हें 15600-39100 ग्रेड पे 5400 देने की भी मांग की प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी प्रहलाद नगरिया कार्यकारिणी सदस्य चैतन्य वर्मा सहित अन्य ने शिक्षा मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया तब शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया संघ ने यह भी मांग किया कि 50 पदों पर प्रतीक्षा सूची भी जारी की करने की मांग की संघ ने शिक्षा मंत्री को यह भी बताया कि शिक्षा संवर्ग के विभिन्न पदों पर 50,000 से अधिक पद रिक्त हैं इसलिए पदोन्नति में कोई बाधा नहीं है विभिन्न विभागों की तरह छत्तीसगढ़ लोकसेवा पदोन्नति नियम 2003 के नियम पाच के विरुद्ध माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले निर्णय के अध्याधिन के शर्तों पर स्कूल शिक्षा विभाग में भी पदोन्नति हेतु शिक्षा विभाग पहल करें जिससे प्रधान पाठक और व्याख्याताओं को लाभ मिल सके