अवैध अफिम डोडा चुरा परिवहन करते हुये 07 अभियुक्त गिरफतार


निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह वृताधिकारी जगराम मीणा निम्बाहैडा के सुपरविजन मन फूलचंद पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहैडा मय जाप्ता द्वारा कल दिनांक 11.10.2020 को दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से बोलेरा नम्बर RJ 13 UA 0646 आई जिसकी छत पर बनी एक गोपनीय स्कीमं से एक साडी बोरा में भरा अवैध अफिम डोडा चुरा मिला जिसको कब्जे पुलिस ले जब्त कर तोल किया गया तो बोरा में भरे अवैध अफीम डोडा चुरा का वजन 97 किलोग्राम मय बारदान के हुआ। घटना मे प्रयुक्त उक्त बोलेरो को जप्त किया जाकर अभियुक्त कन्हैया लाल पाटीदार निवासी पारडलिया थाना नाहरगढ जिला मंदसौर , कचरू मालवीय निवासी पारडलिया थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, कारुलाल मालवीय तलाव पिपलीया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर, दिनेश चमार निवासी कोटडा बहादुर थाना नाहरगढ हाल नाटाराम थाना सीतामउ जिला मंदसौर, विनोद लौहार निवासी सुरी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, गोपाल मालवीय निवासी नाटाराम थाना सीतामउ जिला मंदसौर, नरेन्द्र प नायक निवासी इन्द्रा कोलोनी गली नम्बर 02 थाना वाई.डी नगर मंदसौर जिला मंदसौर को गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्तों से अवैध अफिम डोडा चुरा की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ की जा रही है।