नरवर:- शासकीय स्कूल टीचरों की दबंगाई कहि आपके स्कूल का नाम तो नही है।

सरकारी स्कूलों में शिक्षक उड़ाने लगे हैं सरकार के नियमों की धज्जियां। न समय पर स्कूलों को खोलना व बन्द करना, उन्होंने सरकारी स्कूलों को अपने नियमानुसार चलाना शुरू कर दिए हैं। शिवपुरी ब्यूरो/अमरीश यादव शिवपुरी कलेक्टर- अनुग्रह पी के समस्त स्कूल विभागों को 9 अक्टूबर को निर्देश देने के बावजूद भी सरकारी टीचर जिला कलेक्टर के नियमो का उल्लंघन कर रहे हैं। स्कूल प्रभारियों ने अब तो सरकार के नियमों को मजाक बनाना प्रारंभ कर दिया है। जबकि सरकार इनके खातो में इनकी तनख्वाह का पूरा रुपया दाल रही है फिर भी सरकारी टीचर न जाने कहा पर मदमस्त रहते हैं, हाई स्कूलों में शिक्षक BAC का पद लेकर न जाने क्या-क्या बहाने बनाते हैं, स्कूल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करके, बच्चो को नही पढ़ाते हैं बल्कि कहि बैठकर, वहां से तुरंत भाग जाते हैं जबकि तनख्वाह पूरी लेते हैं। ऐसा देखकर लगता है कि स्कूल प्रभारियों से न जाने आला अधिकारी कितना रुपया लेते हैं इनका भी सच जल्द उजागर होगा। ऐसा ही मामला शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक व माध्यमिक, हाई सेकेंडरी स्कूलों में देखा जा रहा है। जैसे- जनशिक्षा केंद्र व BRC केंद्र नरवर के अंतर्गत स्कूल:- 1.प्रा. विद्यालय परागड़- स्कूल समय से न खुलना। 2. प्रा. विद्यालय गोपालपुरा, मा विद्यालय जुझाई, प्रा व माध्यमिक विद्यालय मौजपुर- शासन के नियमानुसार खाना न बनना तथा बच्चों को गाइड द्वारा पढ़ाना। 3.प्रा विद्यालय ग्वालिया- स्कूल प्रभारी शिवराज सिंह राजपूत, श्रीनिवास राजपूत अपने स्कूल परिषद पर उपस्थित न होना। 4. हाईस्कूल विद्यालय ग्वालिया-स्कूल प्रभारी दिनेश सिंह तोमर अपनी उपस्थिति शाला परिसर में दर्ज करके कही गप्पे लगाना, जबकि उनका विषय सामाजिक विज्ञान है। जनशिक्षा केंद्र मगरौनी नरवर के अंतर्गत आने वाले स्कूल:- 1. शासकीय प्रा विद्यालय पनघटा, शा प्रा विद्यालय इमिलिया- समय पर न खुलना व समय से पहले बन्द होना। 2. शासकीय प्रा विद्यालय केखोदा- प्रभारी महोदय स्कूल के समय पर अपनी नींद पूरी करना तथा खाना नियमानुसार न बनना। इनका कहना है- जिन स्कूलों में ये कारनामे चल रहे हैं में दिखवा लेता हूं यदि आपके द्वारा जो बताया गया है उसके अनुरूप पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। मनोज भार्गव- शंकुल प्राचार्य नरवर इनका कहना है जिन स्कूलों में नियमानुसार खाना व समय पर नही खुलते हैं और समय से पहले बन्द हो जाते हैं में उनकी जांच करवा लेता हूं अगर ऐसा पाया जाता है तो उन स्कूल संचालको पर कार्यवाही की जाएगी। सुदामा प्रसाद गोड़- BRC नरवर