बेसिक शिक्षा चला बच्चों के द्वार

घोसी-मऊ। दिनाँक- 10.10.2020 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास भारती का शिक्षा, शिक्षण एवं बच्चों के प्रति समर्पण इस कोरोना वायरस का संकट भी शिक्षक दायित्वों को नही रोक पा रहा है। जी हाँ एक तरफ कोविड 19 के कारण सभी विद्यालय बन्द हैं तो दूसरी तरफ ऑनलाइन शिक्षण के साथ साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास भारती सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के घर घर जाकर भी शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अधिकतर बच्चों मोबाइल एवं नेट सम्बन्धी समस्याओं को मद्देनजर ऑनलाइन शिक्षण सामग्री को ऑफ़लाइन भी सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। निश्चय ही यह बेसिक शिक्षा के बढ़ते कदम हैं।
बच्चों के घर घर जाकर शिक्षण कार्य करने एवं अभिभावकों से बातचीत के दौरान रामविलास भारती ने कहा कि माता-पिता व शिक्षक ज्यादातर शैक्षिक वातावरण बनाने में सक्षम हैं। इस समय अभिभावकों को भी इसमें सहयोग करने की आवश्यकता है। क्योंकि तब लक्ष्य और भी आसान हो जाता है जब सबके सहयोग से दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मक पहल की जाय। मोबाइल, नेट आदि के अभाव में अन्य बच्चे शिक्षा से वंचित न रह जायँ इसके लिए आवश्यक है कि हम स्वयं उनके घर घर जाकर उनके शिक्षा सम्बन्धी अधिकार को मोहय्या कराएं। तभी कोरोना हारेगा और शिक्षा का अधिकार जीतेगा।
इस अवसर पर ललित राहुल, हीरा, करिश्मा, रोशनी, नीतू, हरिओम आदि सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग के आधार पर उपस्थित रहे।