अर्थी पर बैठ नामांकन का पर्चा खरीदने पहुंचा प्रत्याशी

देवरिया। सदर विधान सभा सीट पर उपचुनाव है, जिसका नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गया है पहले दिन आठ लोगो ने 16 सेटो पर्चा खरीदा, वहीं एक प्रत्याशी अर्थी पर बैठ कर पर्चा खरीदने पहुंचा।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने जा रहा है जिसके क्रम में देवरिया विधानसभा में भी चुनाव होना है इसको देखते हुए लोकतंत्र के पर्व के रूप में नामांकन स्थल को गुब्बारों से सजाया गया है हालांकि कोविड का बिल्कुल ख्याल नही रखा गया है गेट पर बिना सेनेटाइज के ही नामांकन पत्र लेने जा रहे उम्मीदवारो या लोगों को जाने दिया जा रहा है यह उस समय देखने को मिला जब राजन यादव एमबीए उर्फ अर्थी बाबा अर्थी पर बैठकर इस उपचुनाव में भाग्य आजमाने के लिए निकल पड़े राम नाम सत्य है भ्रस्ट नेताओं का यही गत है के नारे के साथ।जब वह नामांकन स्थल पर पहुचे शहर के सिविल लाइन से होते हुए इनकी अर्थी जब नामांकन गेट पर पहुची तो बिना सेनेटाइज किये ही इन्हें अंदर जाने की इजाजत मिल गयी।अर्थी बाबा से पूछा गया कि आप अर्थी पर क्यो आये है नामांकन पत्र लेने तो उन्होंने कहा कि यह भ्रस्ट लोकतंत्र की अर्थी है इसलिये हम इस अर्थी पर आये है हम चुनाव लड़कर जीतकर देवरिया का विकास करेंगे।

�अर्थी बाबा उर्फ राजन यादव गोरखपुर का रहने वाला देवरिया के उपचुनाव में मैं चुनाव लड़ रहा हूं मैं अर्थी पर इसलिए आया हूँ की यह व्यवस्था की अर्थी है यह लोकतंत्र की अर्थी है भ्रष्टाचार की अर्थी है आज हमारे यहां नेता धन दौलत कमाने के लिए उतरे हैं हम एमबीए करके जनता के लिए लड़ रहे हैं यहां 5 चीनी मिल थी एक चीनी मिल चलती है वह भी बकाया टाइम से नहीं देती है चारों चीनी मिल बंद है देवराहा बाबा की धरती पर मैं जो लड़ने आया हूं ताकि यहां के लोगों का विकास हो सके।देवरिया में ऐसा कोई नेता नहीं है जो यहां के मुद्दे को उठाता रहा हो जीत के लड़के देवरिया का विकास किया हो मैं जीत कर पूरा विकास करूंगा चीनी मिल चालू करूंगा पशुओं के अस्पताल है जर्जर हैं उनको भी सही कर लूंगा यहां कोई कॉलेज नहीं है अर्थी पर पर्चा लेने जा रहा हूं यह भ्रष्ट नेताओं की अर्थी है बहन जी का नारा था जनेउ हटाओ और अच्छा लाओ अब उनका मुद्दा खत्म हो गया है भाजपा से मेरी लड़ाई है।


�डीएम� अमित किशोर-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से नामांकन शुरू हो गया है 8 लोगों ने अभी तक नामांकन के लिए फॉर्म लिया है सोलह तारीख तक नामांकन निर्धारित किया गया है 17 को स्कूटनी की जाएगी नामांकन की आरओ के द्वारा,19 तारीख को वापसी का दिन निर्धारित किया गया है आपने देखा नहीं होगा सारी व्यवस्था सेनेटाइजर की की गई है कॉविडहेल्प डेस्क भी है विशेष ध्यान रखा गया है।लोकतंत्र के इस पर्वको कैसे बेहतर बनाया जाए यह प्रयास किया गया है।