ब्यूरो चीफ कैलाश कुमार ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट पड़रिया  तुला में राधिका देवी के नाजायज संबंधों के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

�ब्यूरो चीफ कैलाश कुमार

ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट पड़रिया �तुला में राधिका देवी के नाजायज संबंधों के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे जिसमें कई लोग बुरी तरह से हुए घायल घायलों को नहीं मिल रहा पूरी तरह का सकून का न्याय जिन्होंने शासन प्रशासन से भी अपने न्याय की गुहार लगाई न्याय की गुहार लगाने के बावजूद भी नहीं मिल पा रहा पीड़ितों को न्याय बात आकर यहां पर रह जाती है शासन प्रशासन भी नहीं करेगा पीड़ितों की मदद आखिर कौन आकर के करेगा मदद पीड़ितों के द्वारा बताया जा रहा है कि राधिका देवी के नाजा संबंधों के कारण जब मेरा लड़का मना करने के लिए गुड्डू के लड़के से कहा तो गुड्डू के लड़के बौखला से गए घर में घुस कर के घरवाले सहित मिलकर के लाठी डंडे निकालना है जमकर हुई लाठी-डंडों से मारपीट किस में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली भीरा में दी तहरीर बताया जा रहा है कि गुड्डू दबंग वह ह हैकड़ प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो आए दिन बहादुर के परिवार वालों को डराते धमकाते रहता था आखिर वही हुआ जिसका था डर गुड्डू ने अपने परिवार का सहारा लेकर के की जमकर बहादुर के परिवार वालों की पिटाई जिसमें कई लोग हुए घायल बचाव के लिए आए लोग भी हुए चोटिल जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं पंछी पिता बहादुर रोशनी पिता बहादुर रूपा पति बहादुर रतिराम पिता बहादुर किरण पति नन्के आदि लोग हुए पूरी तरह से जख्मी

Comments:

Kailash Kumar | Oct 09, 2020

Good