आगरा - जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी पकड़े

जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 5 जुआरी पकड़े

आगरा - शमशाबाद । थाना शमशाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद क्षेत्र के चंदौरा रोड स्थित बाग फुलरिया पर सज रही जुए की महफिल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से 5 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए 5 जुआरियों के कब्जे से ₹5400 बरामद किए हैं। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि जुए की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।