बिजली की करंट से युवक की मृत्यु के बाद प्लाट मालिक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

तखतपुर राजू ठाकुर

क्रिकेट खेलते वक्त करंट की चपेट में आए युवक की मृत्यु के बाद जरहागांव पुलिस ने जांच के बाद बिना सुरक्षा के करंट की तार को ले जाने वाले प्लांट मालिक के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
नगर के सुभाष नगर टिकरीपारा निवासी 16 वर्षीय युवक स्व.लोमश सिंह पिता शेखर ठाकुर अपने साथियों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था गेंद प्लाट के तरफ चली गई थी जिसके बाद गेंद को लाने के लिए जैसे ही लुमास उर्फ मिंटू जैसे ही दीवार पर चढ़ने के लिए किया तो दीवार पर बिना सुरक्षा के बिजली की तार को प्लाट मालिक रामकिशन पटेल उर्फ कृष्णा पटेल अपने प्लाट की तरफ ले गया था जिसके कारण तार में हाथ लगने से युवक को करंट लग गई थी उसके बाद वहां क्रिकेट खेल रहे साथियों ने घायल लोमस को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया था जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया पुलिस ने ढाई महीने बाद भादवि की धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है पार्षद टेकचंद कारड़ा ने कहा कि लोमस को न्याय दिलाने में उसके परिवाार के साथ हैं
प्लाट में लापरवाही पूर्वक तार खिचीं


ग्राम बरेला निवासी आरोपी रामकिशुन पटेल लापरवाही पूर्वक मंडी के पास के कटे तार से ग्राउंड में तार खिंचा था जिसके संपर्क में आने से युवक का की मृतयु हो गयी थी प्रार्थी भानु ध्रुव पिता गणेश ध्रुव उम्र 37 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी कृष्णा पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 A के तहत मामला दर्ज कर लिया है