आईओसीएल की पाइप लाइन मैथा से होकर गुजरेगी

आईओसीएल की पाइप लाइन मैथा से होकर गुजरेगी

मदारपुर मैथा में वाल स्टेशन का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न,मौजूद रहे अधिकारी

गीतेश अग्निहोत्री

कानपुर देहात। इंडियन आयल कारपोरेशन की 253 किलोमीटर लंबी आगरा-फतेहपुर पाइपलाइन कानपुर देहात।के तहसील मैथा के मदारपुर गाजीउद्दीन ग्राम पंचायत से होकर गुजर रही है। पाइप लाइन पर बनने वाला वाली स्टेशन का भूमि पूजन अमन कुमार सिन्हा उप महाप्रबंधक (निर्माण),तहसील मैथा के एसडीएम राम शिरोमणि,प्रधान चौथियाई मदारपुर गाजीउद्दीन रामचंद्र सिंह यादव के हाथों सम्पन्न हुआ। इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के परियोजना अधिकारियों सुधांशु वाधवा (वरिष्ठ निर्माण प्रबंधक) इमरान उल इस्लाम (निर्माण प्रबंधक), रवि वर्मा (सहायक प्रबंधक),राजन मिश्रा (सहायक प्रबंधक) रवि वर्मा (सहायक प्रबंधक),नवीन उमर (सहायक प्रबंधक),निशांत सोनी (सहायक प्रबंधक) की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के हवन में आहुतियां डालकर विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन सहायक प्रबंधक ने बताया कि
समय-समय पर पाइप लाइन में आने वाली समस्याओं में रखरखाव हेतु प्रत्येक 40 किलोमीटर की दूरी में वाल स्टेशन बनाए जाना है। लेखपाल शिवम यादव,अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव व ग्रामीण उपस्थिति रहे।