4 वर्षीय बच्ची के साथ किया गांव के ही व्यक्ति ने दुष्कर्म,,मुक़द्दमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

अलीगढ़ के खैर थानाक्षेत्र इलाके के उदयपुर गांव में 4 वर्षीय बच्ची से दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है,,,जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 4 गंभीर धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजिकृत कर लिया है,,प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही रहने वाला अजीत जो बच्ची का दूर का चाचा भी लगता है आज शाम को 4 वर्षीय बच्ची को चीज़ दिलाने के बहाने लेकर चला गया था,,जिसके बाद जंगल मे ले जाकर आरोपी अजित ने शराब पीकर बच्ची के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया है,,पीड़िता के परिजनों द्वारा दर्ज़ कराई गई एफआईआर के अनुसार पीड़ित परिवार पक्ष ने गांव के अजित व बीजाय के विरुद्ध मुक़द्दमा पंजीकृत कराया है,,पुलिस ने पीड़ित बच्ची को डॉक्टरी मुआयने के लिए ज़िला महिला अस्पताल भेज दिया है,,साथ ही मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे आरोपी की तलाश में कॉम्बिंग जंगल मे लगातार की जा रही है।मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि खैर थानाक्षेत्र के उदयपुर गांव में 112 नम्बर पीआरवी टीम को ये सूचना प्राप्त हुई थी कि 4 वर्षीय बच्ची के साथ गांव में दुष्कर्म किया गया है,,मौके पर पहुँची पीआरवी ने तत्काल बच्ची को हॉस्पिटल भिजवाया,,,बच्ची की हालत इस समय स्थिर है,,,पुलिस द्वारा की गई विवेचना में ये जानकारी निकलकर सामने आई कि बच्ची का ही दूर का चाचा 28 वर्षीय अजीत जो मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है वही इस मामले में मुख्य आरोपी है,,उसने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है,,गांव के ही ट्यूबवेल पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था,,ये ट्यूबवेल आरोपी अजित के घर से पास में ही है,,खैर थाने पर इस मामले में 376 व पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया गया है,,अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार पुलिस की टीमें कॉम्बिंग कर रही है,,,शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.